पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ की सख्त चेतावनी- कहा, बंद करो आतंकवाद वरना हो जाओगे टुकड़े-टुकड़े. सूरत में सैनिकों के परिवार के सम्मान समारोह में शामिल थे राजनाथ सिंह. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है पाकिस्तान. राजनाथ सिंह ने कहा, भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और रहेंगे, यहां धर्म और जाति का भेद नहीं. राजनाथ सिंह ने कहा, अपने लोगों को एलओसी पार नहीं करने की सलाह देकर इमरान ने ठीक किया, जो इधर आएंगे लौट नहीं पाएंगे. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Defence Minister Rajnath Singh said on Saturday while addressing at an event in Gujarat, Pakistan should stop promoting terrorism otherwise no one will be able to prevent its disintegration. Defence Minister warned Pakistan that if their people cross the Line of Control, the Indian Army will not let them return. Watch Non Stop 100.