scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: गर्मी की मार से वीकेंड पर भी दिल्ली के बाजार दिखे खाली

नॉनस्टॉप 100: गर्मी की मार से वीकेंड पर भी दिल्ली के बाजार दिखे खाली

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का कहर जारी है. करीब 46 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान पहुंच गया है. इंडिया गेट घूमने आए लोग प्रचंड गर्मी से खासा परेशान दिखे. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. हालात ये हैं कि सरोजनी नगर जैसे मार्केट में भी गर्मी की मार के कारण वीकेंड पर मार्केट से ग्राहक नदारद दिखे.

Excessive heat wave is hitting the Delhi NCR. Temperature is hitting around 46 degree celsius in capital. Indian Meteorological Department (IMD) on Sunday has warned of severe heat wave condition across north India for the next 48 hours. Even the most crowded markets of Delhi are now seeing least costumers.

Advertisement
Advertisement