scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: गांधी पर अनिल विज के विवादित बोल

नॉनस्टॉप 100: गांधी पर अनिल विज के विवादित बोल

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान दिया है. विज ने कहा, 'रुपये पर महात्मा गांधी की तस्वीर होने से घटा रुपया का मूल्य, धीरे-धीरे नोट से हटेगी तस्वीर.' इसके बाद अनिल विज बयान को निजी बताया.खट्टर सरकार के मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान में खादी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई और गांधी के नाम से खादी का पेटेंट नहीं है. इसी के साथ विज ने ये भी जोड़ा कि मोदी गांधी से बेहतर ब्रांड हैं. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें 14 जनवरी, 2017 शाम तक की 100 बड़ी खबरें एक साथ.

non stop 100 evening news of 14th jan 2017 on haryana health minister anil vij statement on mahatma gandhi khadi and pm modi

Advertisement
Advertisement