प्रद्युम्न हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गुत्थी और उलझी...रिपोर्ट में साफ नहीं हत्या का मकसद. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रद्युम्न के साथ दुष्कर्म की बात नकारी...नहीं मिला शरीर पर कोई निशान. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा...चिल्ला ना सके बच्चा इस तरह हुआ गर्दन पर वार. पुलिस ने रेयान स्कूल के माली और दो बच्चों के बयान धारा 164 में कराए दर्ज...सभी ने कबूली आरोपी अशोक के बाथरूम में मौजूद होने की बात. रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के फाउंडर पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज....मुंबई हाईकोर्ट ने सुनवाई तक लगाई है गिरफ्तारी पर रोक. प्रद्युम्न के बाद केंद्र सरकार की भी नींद खुली, बच्चों की सुरक्षा को लेकर आज मानव संसाधन बाल-विकास मंत्रालय की अहम बैठक. देखिए नॉनस्टॉप 100....