scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: मध्य प्रदेश में बारिश से त्राहिमाम, 38 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नॉनस्टॉप: मध्य प्रदेश में बारिश से त्राहिमाम, 38 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर में बारिश की वजह से बाजार में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. सीवन नदी में भी उफान के कारण हालात बिगड़े हुए हैं. सीहोर में गर्भवती महिला को खटिया पर लिटाकर नदी पार कराया गया. राजगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद मोहनपुरा डैम के 11 गेट खोले गए जिस कारण बस स्टैंड के करीब कई दुकानें जलमग्न हो गईं. वहीं, गुजरात में भारी बारिश की मौसम विभाग ने आशंका जतायी हैं.

38 districts in Madhya Pradesh have been put on high alert as heavy rain is suspected in these areas. In Hoshangabad, the Narmada River is overflowing. A pregnant lady was carried on a cot to cross the river in Sehore. Heavy rains in several parts of Madhya Pradesh have derailed the normal lives of people. The Meteorological Department has predicted heavy rains in Gujarat as well.

Advertisement
Advertisement