नॉन स्टॉप 100 में देखिए आज दिन भर होने वाली हलचल का लेखा जोखा. सबकी नजरें आज वाराणसी पर टिकी हैं, जहां पूर्वांचल का दिल जीतने के लिए दिग्गजों की जंग का आखिरी दिन है. आखिरी दौर का प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा. शहर में दिनभर पीएम मोदी जनता से मुखातिब होंगे. मोदी पहले श्री श्री 1008 आत्मा विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएंगे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे. रोहनिया में उनका जनसभा का भी कार्यक्रम है. दूसरी ओर राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी वाराणसी में साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.