नॉर्थ कैंपस स्थित रामजस कॉलेज में पिछले बुधवार को हुई हिंसा के खिलाफ कई छात्र संगठन लामबंद हो गए. मंगलवार को उन्होंने मार्च निकाला। छात्र संगठन आइसा, एसएफआई समेत कई लेफ्ट स्टूडेंट्स विंग की अगुवाई में यह प्रदर्शन जारी है. छात्रों का ‘स्टूडेंट अगेन्स्ट रेप थ्रेट’ मार्च डीयू के खालसा कॉलेज से शुरू किया. इस मार्च के दौरान मिरांडा हाउस कॉलेज के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं इससे पहले डीयू की आर्ट्स फैक्ल्टी के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं.