मोदी कैबिनेट में फेरबदल अपने अंतिम पड़ाव पहुंचा...बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर बैठक में कई लोगों को फोन पर दिल्ली आने का मिला न्योता. दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा...अमित शाह मिले परवेश वर्मा. राजस्थान बीजेपी के नेता सीपी जोशी को भी मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह...चित्तौड़गढ़ से हैं सांसद. मोदी कैबिनेट में कर्नाटक के सुरेश अंगाड़ी के एंट्री की भी चर्चा...बेलगाम से हैं सांसद. कुछ ही देर में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. मंत्रिमंडल में फेरबदल पर लगेगी अंतिम मुहर. रविवार सुबह दस बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार...शामिल होंगे कुछ नए चेहरे. सूत्रों के मुताबिक भूतल परिवहन मंत्रालय से संतुष्ट हैं नितिन गडकरी...नहीं चाहते रेलवे का प्रभार. देखिए नॉनस्टॉप 100.....