भाई शिवपाल के लिए वोट मांगने के बाद आज मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने निकलेंगे. मुलायम आज इटावा और मैनपुरी में करेंगे रैली.आजतक से खास बातचीत में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, लव जिहाद, पलायन और मुजफ्फरनगर दंगे हैं चुनावी मुद्दा, हैं लेकिन नोटबंदी नहीं.अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि ने आज पुलिस कस्टडी में महराजगंज की नौतनवा सीट से नामांकन किया. पत्नी की हत्या के आरोप में डासना जेल में बंद है अमन मणि.