scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: नमाज को लेकर विवाद बढ़ा, भारी सुरक्षाबल तैनात

नॉनस्टॉप 100: नमाज को लेकर विवाद बढ़ा, भारी सुरक्षाबल तैनात

नोएडा में पार्क में नमाज पर पाबंदी का विवाद बढ़ा, आज पुलिस ने सेक्टर 58 के पार्क में नहीं पढ़ने दी नमाज, पार्क पर दिखा सख्त पहरा. जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने पार्क में भरा पानी. कुछ दिन पहले पार्क में नमाज पर लगाई गई थी पाबंदी. तनाव को देखते हुए पार्क के चारो ओर भारी सुरक्षा बल तैनात...पीएसी के जवानों दिखे मुस्तैद. कुछ दिन पहले पुलिस ने कंपनियों को भेजा था खत, नमाज के लिए दफ्तर में जगह मुहैया कराने को कहा था . सेक्टर 58 स्थित सोसाइटी के लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत पार्क में नमाज से होती है परेशानी, मजिस्ट्रेट ने भी नमाजियों को नहीं थी पार्क में नमाज की इजाजत.

Conflict over offering the Namaz in parks has increased. Today, Noida Police did not allow Muslims to offer Namaz in park of Sector 58. Before Friday Namaz, the police filled the park with water, few days back ban was put on offering Namaz in park. Keeping the stress over the issue, heavy security has been deployed in the area. Few days back the police had sent the letter to the companies and had asked them to allot places, to offer Namaz, within the company premises. Residents of Sector 58 have complained about the offering of Namaz in parks.

Advertisement
Advertisement