DU के रामजस कॉलेज में 22 फरवरी को देश विरोधी नारे लगे थे. लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों पर देश विरोधी नारेबाजी करने का आरोप लगा है. रामजस कॉलेज में देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो सामने आया है. जिसमें कश्मीर और बस्तर को लेकर नारेबाजी हुई. आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.ABVP ने आरोप लगाया है कि 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में देश विरोधी नारेबाजी वाले प्रदर्शन में बाहर से भी आए थे अराजक तत्व. रामजस कॉलेज में देश विरोधी नारेबाजी का मुद्दा कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दी है जिसकी सुनवाई 6 मार्च को होगी.