scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए घरों से निकलें लोग', इमरान खान ने फिर की अपील

Top 100 News: 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए घरों से निकलें लोग', इमरान खान ने फिर की अपील

पाकिस्तान के सियासी संग्राम पर आज तीसरे दिन भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले में बड़ा फैसला आने की उम्मीद. सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के वकील से तीखे सवाल देगा, पूछा कि डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का आधार क्यों नहीं बताया. वहीं सुप्रीम कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक यूट्यूबर के सवाल पर फवाद चौधरी भड़क गए. इसी बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम से फिर सड़क पर आने की अपील की. इमरान ने कहा- देश की संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा के लिये आवाज उठाना जरूरी है. देखें नॉन स्टॉप 100 खबरें

During a conversation with reporters outside the Supreme Court in Pakistan, Fawad Chaudhry got angry on the question of a YouTuber. Meanwhile, Imran Khan appealed to the people of Pakistan to come on the road again. Imran said- it is necessary to raise voice to protect the sovereignty and democracy of the country. Watch non stop 100 news

Advertisement
Advertisement