scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: पीएम मोदी के यूरोप दौरे का तीसरा दिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से होगी मुलाकात

Top 100 News: पीएम मोदी के यूरोप दौरे का तीसरा दिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से होगी मुलाकात

पीएम मोदी के यूरोप दौरे का आज तीसरा दिन है. आज पीएम मोदी नार्डिक देशों के सम्मलेन में भाग लेंगे. नॉर्वे स्वीडन आइसलैंड और फिनलैंड के पीएम से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी. रूस से डरे हुए नार्डिक देशों के साथ पीएम की बात काफी अहम मानी जा रही है. भारतीय वक्त के मुताबिक शाम को पीएम मोदी फ्रांस पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से होगी. मैक्रो के साथ पीएम की बात अहम दृष्टि से देखा जा रहा है. क्योंकि दोबारा चुनाव जीतने के बाद मैक्रों की पहले किसी बड़े नेता से मुलाकात होने जा रही है. वहीं बीते दिन पीएम मोदी ने डेनमार्क में रह रहे भारत के लोगों को संबोधित किया, पीएम ने संबोधन में कहा, आज विदेशों में भारत की तारीफ होती है.

According to Indian time, PM Modi will reach France in the evening, where he will meet French President Macron. The PM's talk with Macro is being seen from an important point of view. Because after winning the re-election, Macron is going to meet a big leader first.

Advertisement
Advertisement