मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में आज दूसरे दिन तोड़ा उपवास, पिया पानी. शिवराज के उपवास खत्म करने पर उठा सवाल, क्या मान गए आंदोलनकारी किसान? शिवराज के साथ मंच पर मौजूद रहे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बयान- किसान करते हैं सीएम का सम्मान. उनके पैर धोकर पीना चाहते चरणामृत.