उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार विधायक कुलदीप सेंगर का दावा- बलात्कार के दिन वो एक बर्थडे पार्टी में कानपुर में थे, मोबाइल लोकेशन का दिया हवाला. दूसरी गिरफ्तार आरोपी शशि सिंह और कुलदीप को आमने सामने बैठाकर CBI ने 16 घंटे की पूछताछ. शशि पर पीड़िता को विधायक सेंगर के पास ले जाने का आरोप है.