यूक्रेन में जंग से भारी विनाश मचा है. बूचा से आज भी नरसंहार की दर्दनाक तस्वीरें आई हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बूचा जाकर पूरे हालात का जायजा लिया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने होस्टोमेल एयरपोर्ट पर हुए विनाश की तस्वीर जारी की है. कीव से जमीन खुदाई की तस्वीर आई हैं. वहां जमीन से आर्टिलरी सेल मिले हैं. मोटाइझेन इलाके की भी तस्वीर है. वहां ग्रामीणों के शव जमीन के अंदर से मिले हैं. जंग के बीच एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है जो खारकीव की है, विनाश के बीच विवाह देखने को मिला है. देखें नॉनस्टाप 100 खबरें
Today is the 41st day of the Russia-Ukraine war. Everywhere there is a scene of devastation. Pictures of destruction are coming out from place to place in Bucha. Ukrainian President Zelensky went to Bucha and took stock of the whole situation. The Russian Defense Ministry has released a picture of the destruction at Hostomel Airport.