मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां चायवाल के 4 सालों का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया इसकी चर्चा करने को कांग्रेस तैयार नहीं है. पीएम ने कहा कि छतरपुर की धरती में सोना उगलने की क्षमता है. वही अयोध्या में राजनीतिक माहौल लगातार गरमा रहा है. मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना, वीएचपी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच रहे हैं. देखिए देश-दुनिया की 100 अहम खबरें
Prime Minister Narendra Modi on Saturday lambasted the Congress for not accepting his governments achievements. He said that 4 years of a tea seller is more impactful then 4 generations of Congress. Hitting out at the Congress, Modi today said that the people of Madhya Pradesh will give a befitting reply to the party for abusing his mother in the coming assembly elections. Meanwhile large number of people are gathering in Ayodhya amid brewing tension.