पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश पर सियासी बवाल बढ़ गया है. इसको लेकर विपक्ष ने सवाल दागे हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके पीएम मोदी के बधाई संदेश का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के बधाई संदेश का स्वागत किया है. ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जनता को बधाई दी. साथ ही आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. पीएम मोदी के संदेश पर इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ बातचीत का सही वक्त आ गया है. इस दौरान इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भी बात होनी चाहिए. देखिए नॉनस्टॉप 100 का पूरा वीडियो.
The opposition tageted Prime Minister Narendra Modi for congratulatory message to pakistan on thier National Day. Pakistan Prime Minister Imran Khan tweeted the congratulatory message of PM Modi. Pakistan Prime Minister Imran Khan also has welcomed it. Mr Khan said that he believed it was time to begin a comprehensive dialogue with India to address and resolve all issues. For more details, watch the full video of Non-Stop 100