scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: PM ने चेताया, घर में घुसकर मारेंगे

नॉनस्टॉप 100: PM ने चेताया, घर में घुसकर मारेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को चेतावनी दी है. गुजरात में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वे अब लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि चुन-चुन के हिसाब लेना उनकी फितरत है. घर में घुस के मारेंगे. उन्होंने कहा कि 40 साल से आतंकवाद निर्दोषों को मारे जा रहा है, मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है, मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है.

Prime Minister Narendra Modi has warned the terrorists. In a program in Gujarat, he said that he can not wait any longer. The PM said that it is his duty to take care of his citizen. He said that India will come in side their house and kill terrorists. He said that for 40 years terrorism is killing innocent people. I do not care about the chair of power; I worry about my country, the people of my country.

Advertisement
Advertisement