बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो वायरल होने के बाद पीएमओ ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है. वित्त मंत्रालय आज जवानों और केंद्रीय कर्मचारियों को एलाउंस देने पर ऐलान कर सकता है. इस सिलसिले में होने वाली बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, डीओपीटी सचिव, वित्त सचिव और एक्सपेंडिचर सचिव समेत दूसरे अधिकारी रहेंगे मौजूद. बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिश को लेकर भी चर्चा होगी.बीएसएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद का कहना है कि वो पहले भी सरकार से जवानों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. दूसरी ओर, तेज बहादुर का नया ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में वो अपनी पत्नी से कह रहे हैं कि अफसर उनपर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं.