scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: TMC विधायक की हत्या पर सुलगी सियासत- पार्टी नेताओं ने मोदी को बताया वजह

नॉनस्टॉप 100: TMC विधायक की हत्या पर सुलगी सियासत- पार्टी नेताओं ने मोदी को बताया वजह

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमा गई है. अभी हत्या की वजह स्पष्ट भी नहीं हो पाई और टीएमसी की तरफ से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए जाने लगें. सत्यजीत विस्वास कृष्णगंज विधानसभा सीट से विधायक थे. वह शनिवार को अपने घर के पास सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे जहां अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद किया है. नॉनस्टॉप 100 में देखें आज की बड़ी खबरें.

Trinamool Congress MLA Satyajit Biswas was shot dead by some unidentified assailants on February 9. He was TMC MLA from Krishnagunj in Nadia district. He was shot dead during a Saraswati Puja celebration in the area. TMC leader are accusing PM Modi for deteriorating law and order situation in the state. Meanwhile, police have recovered a pistol from the spot and investigation is underway. Watch Non Stop 100 for the latest updates.

Advertisement
Advertisement