scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: गृह मंत्री राजनाथ बोले, राहुल को नोटिस रुटीन प्रक्रिया

नॉनस्टॉप 100: गृह मंत्री राजनाथ बोले, राहुल को नोटिस रुटीन प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला गरमा गया है. अब इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है. राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें. राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. इस नोटिस पर कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी जन्मजात भारतीय हैं और पूरी दुनिया यह जानती है तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे रुटीन प्रक्रिया बताया है.

The Union home ministry has issued a notice to Congress president Rahul Gandhi over his citizenship after receiving a complaint from Rajya Sabha MP Subramanian Swamy. The ministry has asked Rahul Gandhi to respond to the complaint within a fortnight. Union Home Minister Rajnath Singh termed the notice as routine, saying, When a member of parliament writes to any ministry, action is required on their query is taken. It is not a big development, it is normal process.

Advertisement
Advertisement