scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: ईडी के सामने गुरुवार को फिर पेश होंगे रॉबर्ट वॉड्रा

नॉनस्टॉप 100: ईडी के सामने गुरुवार को फिर पेश होंगे रॉबर्ट वॉड्रा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने आज साढ़े दस बजे फिर पेश होंगे रॉबर्ट वॉड्रा, कल वॉड्रा से करीब 6 घंटे हुई थी पूछताछ. सूत्रों के मुताबिक वॉड्रा के सवालों से संतुष्ट नहीं है ईडी, लंदन में 12 मिलियन पाउंड की संपत्ति से वॉड्रा के कनेक्शन पर पूछताछ. रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में संपत्ति होने से किया इंकार, सूत्रों के मुताबिक-ईडी के सामने बोले-संजय भंडारी और सुमित चड्ढा से कारोबारी संबन्ध नहीं. सूत्रों से खबर- रॉबर्ट वाड्रा ने मानी मनोज अरोड़ा से जान पहचान की बात- मनोज अरोड़ा के जरिए प्रॉपर्टी खरीद का है आरोप. मनोज अरोड़ा को संपत्ति से जुड़े ईमेल करने को लेकर आज ईडी फिर वॉड्रा से कर सकती है पूछताछ.

On Thursday, once again Robert Vadra to appear before the Enforcement Directorate at 10:30 in the morning. According to the sources, the ED is not satisfied with the answers of Robert Vadra. The investigation is regarding the 12 million pound of property in London. Robert Vadra denied to have property in London. The sources have also claimed that Robert Vadra denied any connection with Sanjay Bhandari and Sumit Chaddha. Though, he has accepted to have connection with Manoj Arora.

Advertisement
Advertisement