यूपी में चुनावी प्रचार के दौरान विवादित बयानों की बाढ़ आ गई है. कानपुर में एक रैली के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजम खान का नाम लेने पर स्नान करना पड़ता है. इसके अलावा कांग्रेस-SP गठबंधन पर शिवराज ने कहा कि सांप-बिच्छू सैलाब आने पर एक ही पेड़ पर साथ-साथ चढ़ जाते हैं.यूपी में अपराध को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश सरकार पर करारा वार किया है, उन्होंने कहा कि यहां नेता गुंडे बन गए हैं और मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण दे रहे हैं.