नए ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ी सियासत, जहां चुनाव होने वाले हैं, वहां राज्य सरकारे दे रही हैं राहत. महाराष्ट्र सरकार ने गडकरी को लिखी चिट्ठी, केंद्र से जुर्माने की राशि कम करने की मांग. झारखंड के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा, सरकार चालान की राशि को लेकर कर रही है विचार. गुजरात में ट्रैफिक फाइन घटाने को लेकर बढ़ा विवाद, नितिन गडकरी बोले, लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार ने लिया है फैसला. गुजरात सरकार ने ट्रैफिक फाइन को घटाकर किया है आधा, सीएम बोले, राज्य सरकार कर सकती है प्रावधानों में बदलाव. देखिए नॉनस्टॉप 100.
State governments have started the political games over the new traffic rules. States where assembly elections are coming, those state governments are decreasing the amount of traffic challan. Maharashtra government wrote a letter to Nitin Gadkari, requested center to give relief on the Penalty amount. Watch Non Stop 100.