मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था और उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट कर दिया था. भारत को इस तरह पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल थी.
Team India secured their first points in the two-match Test series against West Indies after an emphatic 318 runs win on Sunday at the Sir Vivian Richards Stadium, North Sound in Antigua. While chasing the target of 419 runs, the Windies kept on losing wickets at regular intervals as Indian pacers started to dominate the scene from the first ball onwards.