जमैका में पांचवें वन-डे में भारत ने वेस्टइंडीज को दी 8 विकेट से करारी मात...सीरीज पर 3-1 से कब्जा. 79 गेंद रहते पार किया 206 रनों का टारगेट. भारत की जीत में विराट कोहली की कप्तानी पारी...111 रन बनाकर नाबाद लौटे...मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड. कोहली के साथ 50 रन पर नाबाद लौटे दिनेश कार्तिक...रहाणे ने 39 और धवन ने दो रन बनाए. इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा के बाद जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंचे पीएम मोदी...जी-20 समिट में लेंगे हिस्सा. तनातनी के बीच जर्मनी में चीन के राष्ट्रपति से नहीं मिलेंगे पीएम मोदी...कनाडा, जापान, ब्रिटेन के साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में गुरुवार को फिर भड़की हिंसा...भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज. देखिए नॉनस्टॉप 100.....