भारी बारिश के बाद राजस्थान के बारां में लबाबब भरी पार्वती नदी, सैलाब से कई गांवों का मुख्यालय से कटा संपर्क. बारां के कुछ हिस्से में तेज बहाव के बीच जोखिम भरी राह तय करने को मजबूर हैं ग्रामीण. उत्तराखंड में तेजी से पिघलते ग्लेशियर के बीच सतोपंथ यात्रा जारी, ट्रैकिंग मार्ग पर नजर बनाए है प्रशासन. सतोपंथ यात्रा के दौरान बर्फीले पानी को पार करते हैं श्रद्धालु, बर्फीले कुंड में करते हैं आस्था का स्नान. देखें वीडियो.