scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: मुंबई एयरपोर्ट पर एक हेड कांस्टेबल का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव

नॉनस्टॉप: मुंबई एयरपोर्ट पर एक हेड कांस्टेबल का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 के पार चली गई है. जबकि अब तक इस वायरस से 19 लोगों की जान गई है. वहीं मध्य प्रदेश में एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. मेरठ में मिले कोरोना के 5 मरीज़, इनके आसपास रहने वाले और रिश्तेदारो सहित 50 लोगों की जांच की जाएगी. हरियाणा के अंबाला में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई, 21 साल का युवक कुछ दिन पहले नेपाल से आया था. बिहार के लखीसराय की एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, महिला को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अब तक बिहार में कोरोना के 11 मरीज सामने आए हैं. देखिए नॉनस्टॉप 100.

India continued to battle the deadly coronavirus pandemic on Saturday as the country recorded the highest number of Covid-19 cases in a day, taking the tally to 873. The toll climbed to 19 on Saturday with Telangana and Kerala reporting first deaths due to the virus in their states. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement