जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक और सेना का भी एक जवान घायल हो गया. रात में रोकने के बाद एनकाउंटर सुबह फिर शुरू हुआ. सुरक्षाबलों को कई आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली. जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी लगी. सोपोर में दो आतंकी को ढेर कर हथियार बरामद किए गए. जम्मू कश्मीर के शोपियां में भी आतंकियों के अड्डे का खुलासा हुआ. दहशतगर्दों ने युद्ध जैसे इंतजाम कर रखे थे. कश्मीर में जून के महीने में अबतक सुरक्षाबलों ने 32 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि इस साल अलग-अलग मुठभेड़ों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. देखिए नॉनस्टॉप100.
One policeman and a soldier of army injured in an encounter between militants and security forces at Tral in Jammu and Kashmir. After stopping at night, the encounter started again in the morning. Security forces got the input of many terrorists hiding. In Sopore of Jammu and Kashmir, the security forces recovered weapons after dumping two terrorists in Sopore. Watch Non-Stop.