देश में राम मंदिर निर्माण पर चल रही बहस के बीच आज से सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर अहम सुनवाई शुरू होनी है. यह सुनवाई विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व में तीन जजों की नई बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं.
The Supreme Court will decide the schedule of hearing and composition of the bench to hear petitions challenging a 2010 Allahabad high court judgment in the disputed Babri Masjid-Ram Janmabhoomi title suit. A new bench of three judges led by Chief Justice of the Supreme Court Ranjan Gogoi will hear the case.