राजस्थान के करौली में जबरदस्त हिंस देखने को मिली. RSS की बाइक रैली पर पथराव के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल काटा. हिंसा के दौरान भीड़ ने 20 से ज्यादा दुकानों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा के दौरान 2 बाइक भी फूंक दी गईं. घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं तो वहीं कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. करौली में हुई हिंसा को देखते हुए पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया, इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गईं. हिंसा के बाद इलाके में तनाव, हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई. राज्यपाल ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना को दुखद बताया और साथ ही शांति बनाए रखने की अपील भी की.
After stone pelting at RSS bike rally in Karauli, Rajasthan, some anti-social elements created a ruckus. During the violence, the mob torched more than 20 shops. Two bikes were also set ablaze during the violence.