टेरर फंडिंग केस में पाक उच्चायोग भी एनआईए के रडार पर आया. हिरासत में लिए गए गिलानी के करीबी देवेंद्र के जरिये तार जुड़े थे. हिरासत में लेने से पहले जम्मू में देवेंद्र बहल के ठिकानों पर छापेमारी में घर से 4 मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गईं. टेरर फंडिंग में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद की गिरफ्तारी के बाद उनके दोनों बेंटों पर भी शिकंजा.