राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दिया स्वागत भाषण. उन्होंने इस दौरान गांधी और नेहरू की राजनीतिक विरासत को याद किया. आजाद से पहले पीएम मोदी ने दिया स्वागत भाषण. पीएम मोदी ने कहा, स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले उप राष्ट्रपति हैं नायडू. सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर सर्वोच्च पद पर पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि नायडू किसानों और गांवों के लिए हमेशा काम करते हैं. तुकबंदी करने में भी माहिर हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने स्वागत भाषण में एक कविता भी पढ़ी और कहा कि सबके प्रिय थे वेंकैया नायडू.