scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 घायल

नॉनस्टॉप 100: कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे ट्रेन हादसा हो गया. दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है. हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

Twelve coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village at around 1 am on Saturday. At least 20 passengers have been injured in the incident. No casualties have been reported so far. The train was going to New Delhi when the incident occurred near Rooma railway station under Maharajpur police station in Kanpur Nagar district around 12.50 am. Four out of the 12 derailed Linke Hofmann Busch (LHB) coaches have overturned, the officials said.

Advertisement
Advertisement