scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने किया सरेंडर

नॉनस्टॉप 100: सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने किया सरेंडर

सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में किया सरेंडर, अब जेल में कटेगी सज्जन की जिंदगी. कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर के बाद सज्जन कुमार को दिल्ली की मंडोली जेल ले जाया गया, 14 नंबर बैरक में रहेंगे सज्जन कुमार. सज्जन कुमार को 84 दंगा केस में हाईकोर्ट से मिली थी उम्र कैद की सजा,  1 नवंबर 1984 को राजनगर में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या और गुरुद्वारे में आदजनी का मामला. सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट के उम्र कैद के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट दे रखी है याचिका. महेंद्र यादव और कृष्ण खोकर ने भी कड़कड़डूमा कोर्ट में किया सरेंडर, 84 दंगा केस में हाईकोर्ट से हुई थी 10-10 साल की सजा.

Former Congress leader Sajjan Kumar, a convict in 1984 anti Sikh riots case, has surrendered in Karkardooma Court in Delhi. He has been sent to Mandoli Jail on Monday where he will be lodged in barrack no 14. Kumar was sentenced to life for the remainder of his natural life by the Delhi High Court on December 17.

Advertisement
Advertisement