गुजरात में बीजेपी पीएम मोदी की चाय वाली छवि भुनाने की कोशिश में जुटी. रविवार को पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को चाय की चुस्की के साथ सुनने की तैयारी है. गुजरात के 182 निर्वाचन क्षेत्र में रेडियो पर पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनते हुए बीजेपी नेता चाय पर चर्चा करेंगे. इस दौरान 182 बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.सुबह 11 बजे रेडियो पर पीएम मोदी के 'मन की बात... चाय के साथ' कार्यक्रम का प्रसारण होगा. गुजरात के 50 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के 50 कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे. दरियापुर में अमित शाह, सूरत में अरुण जेटली, जूनागढ़ में स्मृति इरानी, पोरबंदर में पीयूष गोयल, अकोटा में उमा भारती और धर्मेंद्र प्रधान लिंबायत में मौजूद रहेंगे.