scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: BJP की 3 सदस्यीय कमेटी करेगी हिंसा प्रभावित भाटापारा का दौरा

नॉनस्टॉप 100: BJP की 3 सदस्यीय कमेटी करेगी हिंसा प्रभावित भाटापारा का दौरा

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर बवाल बढ़ गया है. बीजेपी की 3 सदस्यों की कमेटी प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. एस एस अहलुवालिया इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं. सत्यपाल सिंह और बीडी राम भी कमेटी के सदस्य हैं. उत्तरी 24 परगना के भाटापारा में दो गुटों की हिंसक झड़प में दो लोगों की जान गई थी. भाटापारा में कल मृतकों की अंतिम यात्रा में भी बवाल हुआ. धारा 144 के बावजूद बीजेपी सांसद के नेतृत्व में जुलूस निकला. जुलूस में पुलिस वालों के साथ अर्जुन सिंह की झड़प हुई. अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता की शह पर पुलिस कर रही है लोगों की हत्या.

Stir has been increased in West Bengal because of political violence. 2 people died in 24 Pargana in West Bengal during the clash between two groups. A 3 member committee of BJP will visit the affected areas. SS Ahluwalia will be leading this team. Satyapal Singh and BD Ram is also the member of this committee.

Advertisement
Advertisement