अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब हेडक्वार्टर में फायरिंग से हड़कंप, बिल्डिंग से महिला का शव बरामद. महिला को ही बताया जा रहा है हमलावर, अपनी गोली से ही हमलावर के मारे जाने का शक, फिलहाल नहीं हो पाई है महिला की पहचान. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर पुलिस को मिली थी गोलीबारी की खबर, इमारत से 4 जख्मी लोग भी निकाले गए.गोलीबारी के वक्त यूट्यूब मुख्यालय के बाहर दिखा अफरातफरी का मंजर, शूटिंग के वक्त दफ्तर में लंच ले रहे थे स्टाफ. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें...