scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कानपुर के राजकीय बालिका गृह में कोरोना विस्फोट

नॉनस्टॉप 100: कानपुर के राजकीय बालिका गृह में कोरोना विस्फोट

कानपुर के राजकीय बालिका गृह में कोरोना विस्फोट, 57 लड़कियों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि. कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को सील किया गया, सभी स्टाफ क्वारंटीन किया गया. बालिका गृह में 7 लड़कियां गर्भवती मिलीं, दो नाबालिग गर्भवती कोरोना पॉजिटिव जबकि एक में एचआईवी की पुष्टि. इस मामले में जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि बालिका गृह आने से पहले ही गर्भवती थीं लड़कियां. अन्य खबरों में देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 4 लाख 10 हजार से ऊपर पहुंचा कुल आंकड़ा . पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत, अब तक 13 हजार 254 लोगों की जान ले चुका है कोरोना वायरस. नॉनस्टॉप 100 में देखिए ताजा खबरें.

At least fifty-seven girls who live at a government-run shelter in Kanpur district of Uttar Pradesh have been tested positive for Covid-19 in the past week. This means the institution is now a COVID-19 cluster in a town already battling a high caseload. Reportedly, the Kanpur District Magistrate has said that although five of those who had tested positive were, in fact, pregnant, their pregnancies occurred before they were admitted to the shelter in December last year. Meanwhile, the shelter has been sealed and staff members have been quarantined. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement