आज बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के 25 साल पूरे, 1992 में आज के ही दिन कार सेवकों ने गिराया था विवादित ढांचा. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी एडवाइजरी, अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम. विवादित ढांचा गिराए जाने के 25 साल होने पर वीएचपी का एलान, यूपी और अयोध्या में मनाएगी शौर्य संकल्प दिवस. लेफ्ट पार्टियां करेंगी इस दिन विरोध मार्च का आयोजन, ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता में करेंगी रैली.विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद मुंबई में हुए थे दंगे, 900 लोगों की गई थी जान, दंगों के जख्म अब भी हरे. राममंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अगले साल 8 फरवरी से हर रोज होगी जिरह. दस्तावेजों की कमी की दलील पर टली राम मंदिर पर सुनवाई, कोर्ट ने सभी पक्षों को दिए 8 फरवरी से पहले पूरी तैयारी के निर्देश.