गुजरात में पहले दौर के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी अपनी ताकत. पीएम मोदी गुजरात बीजेपी के एससी, एसटी मंडल के अध्यक्षों से करेंगे मुलाकात, सूरत में रैली. यूपी के सीएम योगी का प्रचार के आखिरी दिन तूफानी कार्यक्रम,सोमनाथ दर्शन से शुरुआत. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी बनाया चुनावी मोर्चा, पीएम मोदी को सवालों के घेरे में लाने की तैयारी. पूरे गुजरात में कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी के ट्वीट किए सवालों का मांगेंगे जवाब. सोशल मीडिया पर भी प्रचार युद्ध की पूरी तैयारी, बीजेपी ने शाह के करीबी विजय चौथाईवाला और पंकज शुक्ला के नेतृत्व बनाया वॉर रूम. राजकोट में दोपहर 12 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वडोदरा में आनंद शर्मा पूछेंगे सवाल. देखें और बड़ी खबरें इस बुलेटिन में...