गुजरात में 3 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. बीजेपी के 3 उम्मीदवारों के बीच कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्यसभा के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. जिसके मद्देनजर सभी 44 कांग्रेस विधायक आणंद से गांधीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. वोटिंग से पहले कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा- 44 कांग्रेस विधायकों के साथ 2 NCP और 1 जेडीयू विधायक का समर्थन है. हालांकि एनसीपी ने साफ कर दिया है कि वोटिंग में उसके दोनों विधायक बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे कांग्रेस के नहीं.