प्रधानमंत्री को नीच बतानेवाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से बाहर, पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी, मणिशंकर को थमाया गया कारण बताओ नोटिस. नहीं चली मणिशंकर की कमजोर हिंदी वाली दलील, पार्टी ने गुजरात चुनाव को देखते हुए फौरन तोड़ा नाता. सूरत की चुनावी रैली से मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- नीच का जवाब ऊंचे काम से देगी गुजरात की जनता. मणिशंकर के बयान पर अमित शाह को नहीं हुई हैरानी, बोले- शुरु से गरीबों के शोषण की नीति पर भरोसा करती है कांग्रेस. देखें 100 बड़ी खबरें...