छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुआ बहुत बड़ा नक्सली हमला ... सुरक्षाबल के 9 जवान शहीद.. सुकमा में नक्सलियों ने CRPF के काफिले को बनाया निशाना .. हमले में 25 जवान गंभीर रूप से घायल, पहुंचाया गया अस्पताल. नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर किया धमाका ... CRPF के एंटी माइंस वाहन के उड़े परखच्चे. बारूदी सुरंग धमाका इतना जबरदस्त था कि धमाका होते ही उड़कर दूर जा गिरा CRPF का वाहन ... बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त.