लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज काशी विश्वनाथ के दरबार में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे. काशी विश्वनाथ में उन्होंने विधि-विधान के साथ पाठ-पूजा की. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्या भी मौजूद थे. पीएम मोदी को पुजारियों ने टीका लगाया और आचमन के बाद उन्होंने पूजा शुरू की. पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचामृत से शिव लिंग का महाभिषेक किया. इसके बाद फूलों की माला चढ़ाई. पूजा के बाद पीएम ने की परिक्रमा भी की और मंदिर के पुजारियों का अभिवादन किया.