आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद नईम खान, गाजी बाबा और ग्रिल बिट्टा पर NIA की नकेल कसी. दिल्ली लाकर आरोपियों से तफ्तीश से पूछताछ होगी. घाटी में कुछ दिन और रूकेगी एनआईए की टीम. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन से डरे हुर्रियत नेता...मीडिया से दूरी बनाए रखने की दी हिदायत....सूत्रों के हवाले से खबर...