एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी में कलह बढ़ गई है. फूट को रोकने के लिए आप की आज रात अहम बैठक होगी. कुमार विश्वास पर आप विधायक अमानतुल्लाह ने गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों से आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है. अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास ने AAP विधायकों संग घर पर बैठक की कहा- या तो उन्हें कन्वीनर बनवाएं या 30-30 करोड़ रुपये लेकर बीजेपी में चलें, BJP पैसे देने को है तैयार.