scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: एयरचीफ मार्शल धनोवा बोले- अभिनंदन के साथ उड़ान भरना गर्व की बात

नॉनस्टॉप 100: एयरचीफ मार्शल धनोवा बोले- अभिनंदन के साथ उड़ान भरना गर्व की बात

फिर एक्शन में आए विंग कमांडर अभिनंदन, पठानकोट एयरबेस से आज मिग 21 से भरी उड़ान. विंग कमांडर अभिनंदन के साथ एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी मिग 21 में भरी उड़ान. हादसे और पाकिस्तान से वतन वापसी के महज 6 महीने बाद अभिनंदन ने फिर भरी उड़ान, एयरचीफ मार्शल ने कहा- अभिनंदन के साथ उड़ान भरना गर्व की बात, उनके पिता संग भी भर चुका हूं उड़ान. अन्य खबरों में, दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर सिखों ने किया प्रदर्शन, लापता सिख लड़की की सुरक्षित घर वापसी की मांग, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गूंजे नारे. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से भारत के डिप्टी हाईकमिश्नर गौरव अहलूवालिया की मुलाकात. अज्ञात स्थान पर हुई मुलाकात. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

Advertisement
Advertisement