scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: बगदादी के नए उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान

नॉनस्टॉप 100: बगदादी के नए उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान

इस्लामिक स्टेट ने किया अबू बक्र अल बगदादी के उत्तराधिकारी का ऐलान, अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी लेगा बगदादी की जगह. इस्लामिक स्टेट ने की बगदादी के मारे जाने की पुष्टि, ऑडियो संदेश जारी कर मौत का बदला लेने का किया ऐलान. ऑडियो संदेश में इस्लामिक स्टेट ने अमेरिका को दी चेतावनी, बगदादी को मार कर खुश ना हो अमेरिका, यूरोप और मध्य अफ्रीका की चौखट पर पहुंच चुका आइसिस. सीरिया के इडलिब में 20 अक्टूबर को अमेरिकी कमांडो से एक सुरंग में घिर गया था बगदादी, दो बच्चों के साथ विस्फोटकों से खुद उड़ाया. बगदादी के साथ उसका उत्तराधिकारी कर्दाश भी मारा गया था,इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अफसर रह चुका था कर्दाश.

The Islamic State group declared a new leader Thursday after it confirmed the death of its leader Abu Bakr al-Baghdadi days earlier in a US raid in Syria. In its audio release by the IS central media arm, al-Furqan Foundation, a new spokesman for IS identifies the successor as Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi as a new leader of the Islamic State group. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement